बिल्डर से रंगदारी मामले में श्रीवास्तव गिरोह का इंकार, कहा उनके नाम से फर्जी कॉल किया जा रहा
रांची: श्रीवास्तव गिराेह के आशुतोष ने बयान जारी कर कहा है कि बिल्डर भीम प्रसाद को कॉल कर रंगदारी मांगे जाने की बात सामने आयी है. लेकिन इस मामले का श्रीवास्तव गिराेह सेे कोई लेना-देना नहीं है. बहुत लोग रांची में श्रीवास्तव गिराेह के नाम से रंगदारी के लिए फर्जी कॉल कर रहे हैं, जिसका गिरोह से कोई संबंध नहीं है.
अगर किसी भी व्यवसायी को श्रीवास्तव गिरोह के नाम से रंगदारी का काॅल जाता है, तो हमसे संपर्क करें. झूठी प्राथमिकी दर्ज न करें. वहीं श्रीवास्तव गिरोह के नाम का इस्तेमाल कर अगर किसी को कोई फेक कॉल करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि रातू रोड के बिल्डर भीम प्रसाद से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया था.