यहा शव के राख का सूप बनाकर पीने की है परंपरा, रिवाज सुनकर आप हो जायेंगे हैरान
दुनिया के अलग-अलग देशों के अलग-अलग लोगों की अलग-अलग परंपराएं होती हैं. दुनिया में बहुत सी जनजातियां होती हैं. जिनके अलग-अलग रिवाज होते हैं. इनमें से कई जनजातियों की परंपराएं काफी अजीब होती है. सामान्य तौर पर इन परंपराओं को आम आदमी सुनकर, देखकर हैरान रह जाएगा.
दुनिया में एक ऐसी ही जगह है. जहां मरने के बाद लोगों के शवों के साथ जो सलूक किया जाता है. वह जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां मरने के बाद मृत लोगों के शवों की राख का सूप बनाकर पिया जाता है. किन लोगों की है यह परंपरा किसलिए मनाई जाती है यह परंपरा. चलिए आपको बताते हैं.
दक्षिण अमेरिका की यानोमानी (Yanomami) जनजाति के लोगों के यहां लोगों के अंतिम संस्कार की बड़ी अजीब परंपरा है. यानोमानी जनजाति दक्षिण अमेरिका में पाई जाती है. इस जनजाति के लोगों को यानम या सेनेमा के नाम से पहचाना जाता है. इस जनजाति के लोग वेनेजुएला और ब्राजील में भी होते हैं. यह जनजाति सभ्यता के विकास में आज भी काफी पीछे है.