दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल का एक्शन, लॉरेंस बिश्नोई के 7 लोग आते पुलिस के हिरासत में
बिश्नोई गैंग न्यूज: कुछ लोगों की नजर में लॉरेंस बिश्नोई भले ही हीरो बनने की कोशिश कर रहा हो लेकिन देश के कानून का शिकंजा उस पर कसता जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ पैन इंडिया कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है. इस कार्रवाई में गैंग के 7 शूटर गिरफ्तार किए गए हैं. इन शूटरों को पंजाब और अन्य राज्यों से पकड़ा गया है, और उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं
यह एक्शन दिल्ली पुलिस की स्पेशन सेल की तरफ से हुआ है. इन सबके बीच उधर एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के बारे में सूचना देकर उसे गिरफ्तार कराने पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
असल में अधिकारियों के अनुसार अप्रैल महीने में अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की घटना में कथित संलिप्तता के सिलसिले में एनआईए को अनमोल बिश्नोई की तलाश है और उसे एजेंसी की सर्वाधिक वांछित अपराधियों की सूची में भी रखा गया है. माना जाता है कि अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु कनाडा में रहता है और नियमित रूप से अमेरिका आता-जाता है. अधिकारियों ने कहा कि उसके सिर पर इनाम की घोषणा पिछले महीने की गई थी.