थानेदार को शौच का बहाना देकर थाना से भागा अपराधी, खोजबीन शुरू
साहेबगंज: साहेबगंज थाने की हाजत से मंगलवार की सुबह 6.30 बजे पारू थाना क्षेत्र के उस्ती निवासी अपराधी महेश कुमार सहनी फरार हो गया. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी. मामले में थानाध्यक्ष ने महेश कुमार सहनी पर प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी के अनुसार, महेश कुमार सहनी की निगरानी के लिए चौकीदार अरविंद कुमार राय व महेश पासवान को तैनात किया गया था. सुबह महेश ने चौकीदारों से शौच के लिए जाने की बात कही. दोनों चौकीदार उसे शौचालय ले जा रहे थे, तभी उसने दोनों चौकीदारों को चकमा देकर गिरा दिया और थाने की चाहरदीवारी फांदकर भाग निकला. इसके बाद पुलिस कर्मी सकते में आ गये. एसडीपीओ कुमार चंदन ने दोनों चौकीदारों की भूमिका संदेहास्पद बताया. कहा कि मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि थानाध्यक्ष ने सुभानपुर चौर में महेश कुमार सहनी को उसके चार गुर्गों के साथ पकड़ा था. पकड़े गये अपराधियों में देवरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर बुजुर्ग निवासी निरंजन कुमार, पारू थाना क्षेत्र के कमलपुरा निवासी अविनाश कुमार, भीखनपुरा निवासी राहुल सहनी एवं देवरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर बुजुर्ग निवासी मंजेश कुमार शामिल थे. उनके पास से एक देसी पिस्तौल, एक कट्टा, चार कारतूस, लूटी गयी बाइक, बैग व पांच मोबाइल बरामद किया गया था.