Latestअपराधबिहार

सीओ के टक्कर से बच्चा हुआ जख्मी, मुआफजे को लेकर वाहन को रोका

Spread the love

सुल्तानगंज: इंग्लिश चिचरौन पंचायत के नया टोला मोतीचक के समीप अकबरनगर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग एनएच-80 पर सड़क पार करने के दौरान सीओ सुलतानगंज के वाहन के धक्के से एक छह वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. घायल बालक की पहचान मोतीचक नया टोला के शत्रुघ्न मंडल के छह वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़े. ग्रामीणों ने सीओ के वाहन को घटनास्थल पर ही रोक लिया. ग्रामीण सीओ को रोक कर मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना पर सुलतानगंज व अकबरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों थाना की पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बूझ कर मामला शांत कराया. सुलतानगंज सीओ रवि कुमार ने बताया कि बच्चा के अचानक बीच सड़क पर आने से वाहन की चपेट में आ गया.प्राथमिक उपचार के लिए सुलतानगंज भेजा गया. जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए भागलपुर रेफर किया गया है. अभी बच्चे का इलाज चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *