Latestअपराध

फंदे से लटका मिला महिला हॉकी प्लेयर का शव, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में

Spread the love

आगरा: खेल जगत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहा आगरा के बुंदुकटरा क्षेत्र की रहने वाली राज्य स्तर की एक महिला हॉकी खिलाड़ी का मर्डर का केस सामने आया है. शव सोमवार को एक होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला. पुलिस की जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह 11 बजे तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो कर्मचारियों ने ‘डुप्लीकेट’ चाबी से कमरा खोला. कमरे में युवती का शव फंदे से लटका मिला. घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आई और एक युवक को हिरासत में ले लिया है. युवक के खिलाफ पहले ही खिलाड़ी ने पूर्व में छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. 

पुलिस ने बताया कि कर्मचारियों से मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची ताजगंज पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से युवक की पहचान की. जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया. आरोपी युवक का नाम गगन है. महिला खिलाड़ी के परिजनों ने आरोप लगाया कि गगन पिछले चार साल से प्लेयर को परेशान कर रहा था. उन्होंने बताया कि 2020 में सदर में मृतका ने गगन के खिलाफ छेड़छाड़ की और 2024 में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी. 

पुलिस ने लिया आरोपी को हिरासत में

पुलिस के सूत्रों के अनुसार शिकायत के आधार पर गगन को गिरफ्तार किया गया था और अदालत ने उसे जेल भेज दिया था. वह जमानत पर था. ताजगंज थाना के प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि युवती के मोबाइल फोन की जांच की गई जिसमें कविता नाम से दर्ज एक नंबर से व्हाट्सऐप के जरिये वीडियो और ऑडियो कॉल किये थे. बाद में युवती ने चैट में लिखा था कि वह अकेलापन और तनाव महसूस कर रही है. एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवती किसी बात से परेशान थी. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. पुलिस ने बताया कि परिजनों ने तहरीर देकर गगन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. इस मामले पर पुलिस ने आगे की जांच जारी रखी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *