Latestदेश-विदेश

डेटिंग एप्प पर खुद बताया ज़ल्लाद लोगो के उड़े होश, जाने क्या है पूरी कहानी

Spread the love

आजकल हमे कुछ भी चाहिए हो, या किसी भी चीजों की जानकारी हासिल करनी हो तो हमलोग इन्टरनेट, सोशल मीडिया का सहारा लेते है. अब चाहे वो जीवनसाथी ही क्यों न हों. देखा जाए पहले जब हमे सही पार्टनर की चाहत होती थी तो हमलोग उसे कैफ़े, स्कूल, कॉलेज या ऑफिस में तलाश करते थे, पर अब सबकुछ डिजिटल हो गया है. अब हमे पार्टनर की चाहत में कही जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती अब वो हमे हमारे सोशल मीडिया के ज़रिए ही मिल जाता है. डेटिंग ऐप पर लोग अपनी एक अच्छी सी प्रोफाइल बनाकर अपनी सारी जानकारी देते हैं. जैसे- शौक, पसंद, नापसंद. और हमलोग उसी हिसाब से लोगो में अपना पार्टनर चूसे करते है. पर अब आप सोचिए अगर किसी व्यक्ति ने अपने डेटिंग ऐप प्रोफाइल पर लिखा हो कि उसकी हॉबी जल्लाद होना है तो क्या उसे कोई लड़की डेट करेगी. चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.

जाने क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह शख्स न्यूयॉर्क का रहने वाला है इसने पार्टनर की तलाश में एक डेटिंग ऐप पर अपनी प्रोफाइल बनाई. इसमें उसने अपने बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि वह एक एंटरप्रेन्योर है और इसके साथ ही वह सऊदी अरब में लोगों को फांसी देने का भी काम करता है. आसान भाषा में आप इसे जल्लाद कह सकते हैं. भारत में जो व्यक्ति लोगों को फांसी देने का काम करता है उसे जल्लाद ही कहा जाता है. इसके अलावा इस व्यक्ति ने लिखा कि उसे फिल्म देखना और संगीत सुनना भी पसंद है.

अपनी प्रोफाइल पर इस व्यक्ति ने आगे लिखा कि मेरे काम की वजह से अगर किसी को डर लगा हो या परेशानी हुई हो तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं. व्यक्ति के प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है. एक्स पर मिंडी नाम के एक यूजर ने ये स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि उसकी एक दोस्त ने इस लड़के को एक डेटिंग ऐप पर देखा. लड़के ने अपने अबाउट सेक्शन नें लिखा है, ‘सभी को नमस्ते, दिलचस्प महिलाओं से मिलने की उम्मीद है.’

वही इस शख्स की बाते सुनकर कईं लोगो ने अलग अलग कमेंट्स भी किये. जहा एक व्यक्ति ने, इस पर मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा, “मेरे शौक में संगीत सुनना, बाहर जाना, लोगों के सिर काटना, फ़िल्में देखना, सामान्य बातें हैं.” वहीं दूसरे व्यक्ति ने लिखा, “मुझे याद है कि मैंने सालों पहले इसके लिए ऑनलाइन जॉब पोस्टिंग देखी थी. जबकि, तीसरे व्यक्ति ने पोस्ट पर कमेंट कर कहा कि सबसे दिलचस्प केस स्टडी यह देखना होगा कि इस प्रोफाइल को कौन सी लड़की पसंद करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *