Latestबिहारराज-नीति

राजागीर मै बन सकती है फिल्म सिटी, नीतीश सरकार ने केंद्र से मांगे 200 करोड़ रुपए

Spread the love

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा को जल्द ही फिल्म सिटी की सौगात मिलने जा रही है. इसके लिए बिहार सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार से 200 करोड़ रुपये की मांग की है. इस बात की जानकारी डिप्टी सीएम और कला एवं संस्कृति मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि फिल्म सिटी के अलावा फिल्म टेलीविजन संस्थान और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय भी खोला जाएगा. इससे बिहार के लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

राजगीर में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव साल 2017 में ही बिहार सरकार लेकर आई थी. इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 20 एकड़ जमीन का अधिग्रहण भी कर लिया गया था. उस वक्त पैसों की कमी की वजह से यह प्रोजेक्ट कागजों में ही सिमटकर रह गया था. लेकिन अब इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बिहार सरकार ने फिर से पहल शुरू कर दी है.

बिहार सरकार के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को लेकर दिसंबर 2022 में बड़ा खुलासा हुआ था. दरअसल, बक्सर के आरटीआई कार्यकर्ता निराला कुमार चौधरी ने सीएम सचिवालय के लोक सूचना पदाधिकारी से इस संबंध में जानकारी मांगी थी. जिसके जवाब में बताया गया था कि फिल्म सिटी के निर्माण का जिम्मा जिस एजेंसी को मिला था, उसे न तो कोई पैसा मिला और ना ही परियोजनाओं को मंजूरी दी गई थी. जिसकी वजह से यह प्रोजेक्ट वहीं का वहीं रह गया था. हालांकि अब एक बार फिर से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने से लोगों को उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा और बिहार की कला को एक नई पहचान भी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *