नही रहे रतन टाटा 86 साल की उम्र में निधन
मुंबई: भारतीय बिजनेस जगत में बुधवार को उस समय शोक फैल गया, जब प्रसिद्ध बिजनेसमैन और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के निधन की खबर आई. करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा बने रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी असपताल में बुधवार देर रात करीब 11 बजे अंतिम सांस ली. वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती थे. और वह उम्र से संबंधित कई बिमारियों से जूझ रहे थे. वो सिर्फ उद्योग जगत में ही सफलता की पहचान नहीं थे, बल्कि उनका अलग व्यक्तित्व भी उन्हें खास बनाता था.
टाटा का पार्थिव शरीर अभी नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में रखा हुआ है. वही यह आके लोग 4 बजे तक उनसे अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसी के साथ शाम को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.