Latestबिहारराज-नीति

नीतीश के सरकार ने किया बड़ा ऐलान, दो हजार किलोमीटर तक नया रोड नेटवर्क होगा बनकर तैयार

Spread the love

बिहार में दो हजार किलोमीटर का रोड नेटवर्क तैयार होगा। नीतीश कुमार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने औरंगाबाद में जदयू की बैठक के दौरान यह बड़ी घोषणा की।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा एलान कर दिया है।

उन्होंने कहा कि बिहार में 2000 किमी सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने अगले साल जून से पहले 45 पुलों के निर्माण कराने का भी दावा किया है। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के सभी ग्रामीण और कस्बाई इलाके में सड़कों का जाल बिछाकर विकास की मिसाल पेश की गई है। मंत्री ने रविवार को औरंगाबाद नगर भवन में जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पार्टी की मजबूती और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 19 वर्षों से लगातार हो रहे बिहार के विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।औरंगाबाद में 2000 किमी.

सड़कों का होगा निर्माण, जून के पहले बनेंगे 45 पुलमंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्देश्य बिहार सरकार की उपलब्धियां को बताना और कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करना है। मुख्यमंत्री ने बिना भेदभाव के सभी वर्ग धर्म के लोगों का स्वर्गीण विकास किया है। अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह परिकल्पना है कि राज्य के किसी भी सुदूरवर्ती क्षेत्र से राजधानी पटना अधिकतम पांच घंटे में लोग पहुंच सके।

बिहार में करीब 2000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। आगामी जून के पहले 45 पुलों का निर्माण कराया जाएगा और 500 किलोमीटर सड़कों को सुलभ संपर्कता प्रदान की जाएगी। मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के विकास कार्यों का प्रतिनिधि है। गर्व है कि ऐसे नेता का नेतृत्व में हमें कार्य करने का अवसर मिला है। 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 के लक्ष्य को पार करना हैमंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 को पार करना है और बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए एक बार फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनना है।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक और जहां बिहार विकास कर रहा है। वहीं जनता दल यूनाईटेड भी पूरी तरह से सशक्त हो रही है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों को इसी जोश के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान पूरी तरह से काम करना है जिससे हम सब प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल कर सके। विस चुनाव के लिए कमर कस तैयार रहे कार्यकर्ता-पूर्व मंत्री सह विधान परिषद सदस्य भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि आने वाले चुनाव के लिए तैयार रहना है और फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना है। नीतीश कुमार एक सोच का नाम है, जिन्होंने बिहार को नया और विकसित बिहार बनाने का संकल्प लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *