Badi KhabarBreaking NewsLatestअपराध

सलमान खान को मारने की लॉरेंस बिश्नोई ने कर की थी पूरी प्लानिंग, फौज भी हो गई थी तैयार

Spread the love

मुंबई:  सिर्फ कनाडा में ही नहीं बल्कि भारत में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. मुंबई में बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ले चुका है. मर्डर के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े शुभ लोनकर नाम के एक गैंगस्टर ने फेसबुक पर पोस्ट की थी. इस पोस्ट में मर्डर की जिम्मेदारी लेते हुए ये कहा गया था कि जो भी सलमान खान के नजदीक रहेगा, उसका यही हाल होगा.

जानकारी के मुताबिक सलमान खान को मारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बड़ी प्लानिंग की थी. इस प्लानिंग के तहत 50 से 60 शूटर्स को रेकी और हमले के लिए तैयार किया गया था. इन शूटर्स के लिए हथियारों का इंतजाम पाकिस्तान से किया जाना था और शूटर्स के इस गैंग का हैंडलर था अजय कश्यप नाम का शख्स. अजय कश्यप अब पुलिस की गिरफ्त में है. कौन है ये अजय कश्यप और किस तरह 50 शूटर्स तैयार किए गए थे.

जोधपुर में काले हिरण के शिकार का मामला ही वो कारण था. जिसके चलते लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने का फैसला किया था. कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान को मारने की धमकियां भी दे चुका है और अब हुआ है 50 शूटर्स वाला खुलासा. अजय कश्यप के ऊपर 60 शूटर्स के गैंग को लीड करने का आरोप है. लेकिन जब मालूम पड़ा कि अजय कश्यप यूपी के कुशीनगर का रहने वाला है तो कुछ सवाल उठे.

पाकिस्तानी स्मगलर शहजाद भट्टी के साथ लॉरेंस बिश्नोई की बातचीत के वीडियो सामने आ चुके हैं. जो साबित कर रहा था कि पाकिस्तानी गैंगस्टर्स से लॉरेंस बिश्नोई के संबंध हैं. हो सकता है कि लॉरेंस के गुर्गों ने ही अजय कश्यप का डोगर राजपूत से संपर्क कराया हो. लेकिन
अजय कश्यप का परिवार ये बात कबूलने को तैयार नहीं है.

अजय कश्यप का परिवार उसे अपराधी नहीं मान रहा लेकिन 60 शूटर और पाकिस्तान कनेक्शन बताता है कि सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बड़ा खतरा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *