भारत के पास होगा खुद का स्पेस स्टेशन, ISRO ने किया खुलासा
भारत 2035 तक अपना खुद का अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रहा है, जिसे भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (BAS) कहा जाएगा. अभी अंतरिक्ष में दो स्पेस स्टेशन काम कर रहे हैं. हालांकि ये बहुत महंगा प्रोजेक्ट होगा. हां, अगर बात भारत की क्षमता की कि जाए तो ये पक्का इसरो इसे बनाकर अंतरिक्ष में भेज सकता है, जो आने वाले सालों में भारत के लिए बहुत काम का साबित होगा.
भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन कुल मिलाकर 27 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा होगा. आप ये कह सकते हैं कि जितना बड़ा एक फुटबाल का मैदान (100.58 मीटर लंबा और 64.01 मीटर चौड़ा) के चौथाई हिस्से के बराबर होका. यानि अगर एक बंगले के तौर पर देखें तो ये बड़ा अंतरिक्ष स्टेशन होगा लेकिन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जितना लंबा चौड़ा नहीं, जो 109 मीटर लंबा और 75 मीटर चौड़ा है.