Latestअपराधबिहार

सिवान में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत, जहरीला पदार्थ पीने से मौत को आशंका

Spread the love

सिवान:  सीवान में जहरीला पेय पदार्थ पीने से करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में ये घटना हुई है. वहीं कई अन्य लोगों की स्थिति गंभीर है. गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर इनका इलाज कराया जा रहा है. हालांकि प्रशासन की तरफ से अभी कोई पुष्टि नहीं की गयी है. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है.

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में जहरीला पेय पदार्थ पीने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत की खबर है.जबकि अन्य कई गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाजरत हैं.हालांकि अभी प्रशासन की ओर से मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक अब तक सात लोगों की मौत हुई है.

मृतकों में कौड़िया वैश्य टोला के अरविंद सिंह (40 वर्ष) व रामेंद्र सिंह (30 वर्ष) माघर पोखरा के संतोष महतो (उम्र 35वर्ष) व मुन्ना (32 वर्ष) के अलावा अन्य मृतकों में विलासपुर व सरसैया के ग्रामीण शामिल हैं. यह घटना मंगलवार के देर रात की बतायी जाती है. पुलिस के डर से ग्रामीणों का कहना है कि कौड़िया वैश्य टोला के अरविंद सिंह की रात में ही परिजनों ने अत्येष्टी कर दी. इस बीच घटना स्थल के लिये डीएम व एसपी रवाना हो गये हैं.जबकि एसडीपीओ महाराजगंज मौके पर ही कैंप कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *