Latestझारखण्डराज-नीति

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डॉ अमरेन्द्र ने जनसंपर्क कर किया समर्थन का अपील, कहा मौका मिले तो करेंगे जरमुंडी का सर्वांगीण विकास

Spread the love

सारवां: जरमुंडी विधानसभा से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डॉ अमरेंद्र कुमार यादव ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के सारवां प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर अपने लिए वोट मांगा। इस दौरान डॉ अमरेंद्र ने ग्रामीणों से कहा कि वे अन्य प्रत्याशियों की तरह यहां कोई प्रलोभन देकर वोट मांगने नहीं आए हैं। जरमुंडी सीट उनके लिए सिर्फ एक विधानसभा सीट नहीं है वे यहां का सिर्फ प्रतिनिधित्व करने की मंशा लेकर वोट नहीं मांग रहे हैं। इस क्षेत्र का जो विकास होना चाहिए था वो नहीं हो पाया है, इसलिए उन्हें एक मौका दें ताकि इस क्षेत्र का विकास वे कर सकें। अगर वे जीते तो जरमुंडी का सर्वांगीण विकास होगा। यहां शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े शहरों जैसा वातावरण वो बनाएंगे। डॉ अमरेंद्र ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के सारवां प्रखंड के जिन गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया उनमें बलीडीह, पिच्छी, नौखिला, धर्मपुर, दलदली, लस्करडीह, बगीचा, जीवडीह, दुर्जनी, जियाख़ड़ा आदि गांव शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *