कन्या स्कूल छेड़खानी मामले मै आरोपी को हुआ अपनी गलती का एहसास, मांगी माफी
रांची के अपर बाजार के कन्या पाठशाला स्कूल में लड़कियों के साथ सुबह सुबह छेड़खानी और उनके अंग छूने का प्रयास करता आरोपी फिरोज अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने फिरोज अली के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है. रांची पुलिस के द्वारा आरोपी फिरोज अली पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
गिरफ्तारी के बार फिरोज को अपनी गलती का एहसास हुआ, जिससे उसने मीडिया के सामने अपनी गलती का प्रायश्चित किया, और सबसे माफी मांगी.
सूत्रों के मुताबिक फिरोज अली स्कूटी पर अपना मुंह ढक कर वह छात्राओं को गलत तरीके से छुता था। इस घटना से स्कूल जाने वाली छात्राएं काफी भयभीत हो गए थे। ये घटना स्कूली छात्राएं अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला की है।