पति ने तीन शादी कर दो पत्नी को उतारा मौत के घाट
बिहार के पूर्णिया जिले में एक महिला का शव नहर के बांध पर मिला तो सनसनी फैल गयी. दरअसल, इस महिला की हत्या का आरोप उसके पति पर ही लगा है. जो दिन में परदेश से लौटा और रात में ही उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. मृतका की पहचान नहर टोल निवासी मृतका फुगिया खातून (35) के रूप में हुई है जो हत्या के आरोपित मोजफ्फर हुसैन की दूसरी पत्नी बतायी जा रही है.
मोजफ्फर ने तीन शादी की है और अबतक पहली और दूसरी पत्नी का वह कत्ल कर चुका है.जलालगढ़ थानाक्षेत्र के एकम्बा वार्ड संख्या 6 स्थित पिपरपांती नहर टोल में नहर के बांध पर नहर टोल निवासी फुगिया खातून (35) का शव शुक्रवार को बरामद किया गया.
उसकी हत्या का आरोप उसके पति मोजफ्फर हुसैन पर लगा है जो फरार हो गया वह अपनी पहली पत्नी को भी मौत के घाट उतार चुका था. इस हत्याकांड में वह जेल की सजा काट चुका है. फुगिया उसकी दूसरी पत्नी थी. जबकि उसकी तीसरी पत्नी सबीना है जिससे मोजफ्फर ने तीन साल पहले शादी कर ली थी. वह हत्या के दिन अपने मायके में थी. फिलहाल, पुलिस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.