सुमो और बाइक की जोरदार टक्कर, बाइक की टंकी में ब्लास्ट
गया के अतरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना तेज रफ्तार सूमो विक्टा और बाइक में टक्कर होने की वजह से हुई है.
मृतक की पहचान पाली गांव निवासी सुरेंद्र यादव के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार और बंधु बिगहा गांव के 20 वर्षीय युवक अमरजीत कुमार के रूप में की गई है.इस भीषण हादसे में पाली गांव निवासी अरुण चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र राजा चौधरी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए अतरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई.स्थानीय लोगों ने बताया कि जोरदार सूमो और बाइक में जोरदार टक्कर हुई. जिसकी वजह से बाइक सवार सड़क पर गिर गए. इसी बीच बाइक की टंकी भी फट गई. जिससे आग लगी और बाइक पर सवार तीनों युवक झुलस गए. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.