LatestMadhya PradeshMadhya Pradeshअपराध

चलती एम्बुलेंस मै नाबालिग के साथ गैंगरेप, बहन-बहनोई के खिलाफ शिकायत दर्ज

Spread the love

देश की आधी आबादी तमाम सरकारी दावों के बावजूद खतरे में है. महिलाओं खासकर नाबालिग बच्चियों से यौन अपराधों के मामले बढ़े हैं. ताजा मामले में देश का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में चलती एंबुलेंस में 16 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है.

जिला पुलिस के आला अफसरों ने इस जघन्य अपराध से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा, ‘पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए महकमा प्रतिबद्ध है, हम दोषियों को जल्द से जल्द जेल भेज देंगे’. डीआईजी (रीवा रेंज) साकेत पांडे ने बताया कि लड़की अपनी बहन और बहनोई के साथ एंबुलेंस में यात्रा कर रही थी (उनमें से कोई भी मरीज नहीं था).

उन्होंने बताया कि इन तीनों के अलावा, दो अन्य व्यक्ति, चालक और उसका सहयोगी, एंबुलेंस में मौजूद थे.डीआईजी पांडे ने पत्रकारों को बताया कि नाबालिग अपनी बहन और बहनोई के साथ एंबुलेंस में अपने घर रवाना हुई थी. नाबालिग की बहन और बहनोई के खिलाफ अपराध में सहायता करने का आरोप लगाया गया है. इस केस से जुड़े सभी आरोपियों पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *