इंडियन पायलट की मिली उसी के किराए घर में लाश, आत्महत्या या शाज़िश
मुंबई में अपने किराए के घर में मुर्दा हालत में मिली एयर इंडिया की 25 वर्षीय पायलट की मौत मामले में नए खुलासे हो रहे हैं. अब खबर आ रही है कि पायलट सृष्टि तुली की मौत की खबर मिलने से सिर्फ 15 मिनट पहले उसने अपनी मां और मौसी से फोन पर बात की थी.
सृष्टि तुली की आत्महत्या से मौत की बात को खारिज करते हुए परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है और उसके प्रेमी आदित्य पंडित पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है. सृष्टि के चाचा विवेक तुली ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.’ उन्होंने आत्महत्या की बात को सिरे से खारिज करते हुए आदित्य को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक 27 वर्षीय आदित्य ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह सोमवार को अपनी कार से फरीदाबाद के लिए निकला था, तभी सृष्टि ने उसे फोन करके आत्महत्या करने की धमकी दी. वह वापस लौटा तो देखा कि फ्लैट का दरवाज़ा बंद है. उसने और एक अन्य महिला पायलट ने चाबी बनाने वाले को बुलाया जिसने दरवाज़ा खोला.
दरवाजा खोलकर देखा तो सृष्टि के गले में डेटा केबल लटकी हुई थी. यह सब देखने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसके किराए के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.