बारात में हीरो बनना पड़ा भारी, रील के चक्कर जल कर राख हुई कार
बारात हो और पटाखे न हो ये तो ऐसे हो गया जैसे बिन रस का गन्ना. अक्सर शादी ब्याह और खुशी के मौके पर पटाखे फोड़कर जश्न मनाया जाता है. लेकिन कई लोग इस जश्न में इतने खो जाते हैं कि खुद की ही लंका लगा बैठते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में.
जहां एक शख्स बारात के मौके पर पटाखे फोड़ते हुए खुद की और कार की लंका लगा बैठा. जी हां, शख्स ने जोश में आकर कार की छत पर पटाखे फोड़ दिए, जिसके बाद कार आग का गोला बन गई.जहां मौका एक बारात के आयोजन का है, मेहमान सड़क पर बारात के साथ चलते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं एक कार चालक ठीक बारात के पीछे कार को खड़ी करके उसकी छत पर पटाखे फोड़ता दिखाई दे रहा है.
कार भी दुल्हन की तरह सजी है. लेकिन पटाखे फोड़ने की होशियारी में शख्स को क्या पता था कि वो अपनी कार की लंका लगा बैठेगा. पटाखे जैसे ही उग्र हुए वैसे ही कार ने भी आग पकड़ ली और फिर हो गया खेला.पटाखे फूटते हुए आग कार के अंदर जा पहुंची जिससे कार के केबिन में आग लग गई. देखते ही देखते कार के अंदर सीट ने आग पकड़ ली और कार जल्द ही आग के गोले में तब्दील हो गई.
आग को बढ़ता देख वहां मौजूद लोग आग को बुझाने पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. लाख कोशिशों के बाद भी वहां मौजूद कोई शख्स कुछ न कर पाया.