सीएम आगमन से पहले पंचायत भवन पूरा करने का निर्देश,
मुजफ्फरपुर: नीतीश कुमार के आगमन को लेकर युद्धस्तर पर पंचायत भवनों का निर्माण शुरू करा दिया गया है। खासकर जो अर्द्धनिर्मित हालत में हैं, उन सभी को मुख्यमंत्री के आगमन से पहले पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुशहरी के नरौली में अर्द्धनिर्मित पंचायत भवन को पूरा कराने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से पांच-पांच सहायक और कनीय अभियंताओं की तैनाती कर दी गई है। सोमवार से लेकर रविवार तक निर्माण कार्य की प्रतिदिन की रिपोर्ट मांगी गई है। भवन निर्माण पूरा होने के बाद रंगरोगन से लेकर सजाने की भी जवाबदेही अधिकारियों को दी गई है।
अधिकारियों को स्थानीय मुखिया से समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा गया है। कार्यपालक अभियंता ने कार्य पूरा नहीं होने पर सहायक और कनीय अभियंताओं की जवाबदेही तय करने की चेतावनी भी दी है। उल्लेखनीय है कि जिले में पंचायत भवनों के निर्माण की सुस्त चाल पर पहले डीएम ने भी नाराजगी जताई थी। पंचायत भवनों के लिए चिह्नित अधिकतर जमीन विवादों में फंसने के कारण भी निर्माण बाधित है। अब डीएम ने जिले के सभी शेष बचे पंचायत भवनों का निर्माण युद्धस्तर पर पूरा करने का आदेश दिया है।