LatestWeather Reportबिहार

बिहार में दिख सकता है फ़ेंगल तूफान, जाने इस ठंड में कैसा रहेगा मौसम

Spread the love

बंगाल की खाड़ी में उठा फेंगल तूफान का असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. अगले दो दिन यह तमिलनाडु की ओर बढ़ेगा. इसके असर से सूर्य की रोशनी भी मंद पड़ेगी. नवंबर खत्म होने में अब मात्र दो दिन बचे हैं. अभी भी न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं है.

सामान्य से एक-दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है. अगले दो-तीन दिन तक बिहार के दक्षिणी क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे. तेज हवा भी चलने की संभावना है. तूफान के कारण रात में कोहरे में कमी देखने को मिलेगी. साथ ही सुबह हल्की धूप भी निकलेगी.बुधवार को राज्य का अधिकतम तापमान अररिया और जीरादेई में 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

जबकि राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की ओर से कड़ाके की ठंड को लेकर अगले एक सप्ताह तक के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं किया गया है. मौसम सामान्य रहेगा.राजधानी पटना की हवाओं की बात करें तो खतरनाक होती जा रही है.

तारामंडल के आसपास के इलाकों में AQI लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. सांस के मरीजों के लिए हवा सांस लेने लायक नहीं बची है. PM 2.5 का स्तर अधिकतम 500 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तक देखा गया है. वहीं रात 8 बजे तक का AQI लेवल 399 दर्ज किया गया है. गांधी मैदान, दानापुर डीआरएम ऑफिस और पटना सिटी में AQI लेवल 300 के आसपास है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *