अरवल मै नहर मै गिरी बाराती की कार, मौके पर पति पत्नी और मासूम सहित चार लोगों की मौत
बिहार में सड़क हादसे की घटना बीते दिनों बढ़ी है. गुरुवार को बारातियों से भरी एक कार सोन नहर में पलट गयी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना सदर थाना क्षेत्र के प्रसादी इंग्लिश के पास की है. जहां शादी के लिए आया एक परिवार इस हादसे का शिकार बन गया. बारात अरवल के कामता से दानापुर आ रही थी. बीच रास्ते में यह गाड़ी हादसे का शिकार बन गयी.
मृतकों में दूल्हा के रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं.मिली जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गयी. घटना गुरुवार देर रात की बतायी जा रही है. इस हादसे में चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं तीन लोगों के जख्मी होने की खबर सामने आ रही है.
मृतकों में एक दंपति, उनकी एक साल की मासूम बच्ची और एक युवती शामिल है. मृतकों की पहचान बोधगया के बकरौर गांव निवासी परमानंद कुमार(30 वर्ष) उनकी पत्नी सोनी कुमारी (22 वर्ष) और उनकी एक साल की मासूम बेटी तन्नु और मेहंदिया थाना क्षेत्र के कामता गांव की प्रियंका कुमारी (28 वर्ष) के रूप में की गयी है.