Badi KhabarBreaking NewsLatestअपराधबॉलीवुडराज-नीति

बाबा सिद्दीकी के बेटे के ऑफिस में फिर आया सलमान खान को खतरे की धमकी

Spread the love

सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. धनतेरस पर सलमान खान से जुड़ी ये खबर सामने आई है. इतना ही नहीं, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें फोन पर ये धमकी दी गई है. उनसे पैसों की भी मांग की गई. इस मामले में पुलिस ने नोएडा के एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है. आरोपी का नाम गुफरान बताया गया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह धमकी जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित पब्लिक रिलेशन ऑफिस में आई. धमकी भरा कॉल बीते शुक्रवार शाम को आया था. ऐसा बताया जा रहा है कि फोन ऑफिस के व्हाट्स ऐप पर शख्स ने जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं, पैसे की मांग भी की गई. फिलहाल इस मामले में जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

फिलहाल इस केस में एक 20 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने आरोपी को नोएडा से दबोचा है और अभी तक पूछताछ में किसी भी गैंग से उसका संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है. मुंबई पुलिस बांद्रा से नोएडा आई और नोएडा के सेक्टर 39 थाना इलाके के सेक्टर 106 से गुफरान उर्फ तैयब को गिरफ्तार किया जिसकी उम्र करीब 20 साल है. ये बरेली का रहने वाला है. मालूम हो, कुछ दिन पहले ही सलमान खान को धमकी देते हुए 5 करोड़ की मांग की गई थी जिसके बाद पुलिस ने झारखंड से आरोपी को दबोचा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *