Latestअपराधझारखण्डरांची न्यूज़

साधु के वेश में महिलाओं और वृद्धों के साथ ठगी

Spread the love

रांची: चुटिया पुलिस ने साधु के वेश में महिलाओं, वृद्धों से ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य हरियाणा निवासी सागर और साउथ वेस्ट दिल्ली निवासी रविन नाथ को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सोने जैसी दिखाई पड़ने वाली मोती जड़ी अंगूठी, फूल की डिजाइन बनी एक अन्य अंगूठी और 2650 रुपये बरामद किया गया है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को बताया कि 27 अक्टूबर को चुटिया थाना के पंचवटी चौक में दो ठगों को साधु के वेश में श्री यमुना अपार्टमेंट निवारणपुर निवासी महिला श्वेता सिन्हा से पैसा एवं सोने की चेन आदि ठगने का प्रयास करते समय पकड़ा गया था. पूछताछ करने पर दोनों ने साधु के वेश में लोगों को जादू-टोना एवं सांप आदि का भय दिखाकर ठगी करने की बात स्वीकार की. इनकी निशानदेही पर राज होटल एंड लॉज, खादगढ़ा लोअर बाजार में उनके ठहरने के स्थान पर छापेमारी कर उनके सामान से एक पोटली में रखी ठगी की दो अंगूठी और 2650 रुपये बरामद किये गये. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे लोग हरियाणा और दिल्ली के रहने वाले हैं. हर पर्व के पहले रांची एवं आसपास के जिले में अपने ग्रुप के साथ आकर साधु के वेश में लोगों से ठगी करते हैं. सुखदेवनगर, अरगोड़ा आदि थाना क्षेत्र में भी इन लोगों ने महिलाओं से ठगी करने की बात स्वीकारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *