Delhi NewsLatestअपराध

दिल्ली मै तेज रफ्तार ट्रक ने बस मै मारी टक्कर , तीन की मौत

Spread the love

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस को टक्कर मार दी, जिससे दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह हादसा सुबह 4:45 बजे हुआ, जब वसंत कुंज उत्तर पुलिस थाने को लोहमोड होटल के पास एक बस और ट्रक के टकराने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि तीन लोगों की जान जा चुकी थी.हादसे में तीन की मौत, एक घायलमृतकों की पहचान अभिषेक (19), निधि (19) और कांता देवी (50) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, ट्रक का चालक तौफीक (25), जो राजस्थान के अलवर का निवासी है, ट्रक में फंसा हुआ था.

उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सामान निकालते वक्त हुआ हादसापुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि यह हादसा तब हुआ, जब बस के पीछे खड़े लोग सामान निकाल रहे थे. अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. तीनों लोग ट्रक और बस के बीच बुरी तरह कुचल गए.मामले की गहन जांच जारीघटनास्थल पर पुलिस ने गहन निरीक्षण किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया. हादसे की वजह और ट्रक की गति की जांच की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *