Latestबिहारराज-नीति

दरभंगा एयरपोर्ट बनेगा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, नीतीश सरकार जल्द जारी करेंगे ₹245 करोड़ का यह काम

Spread the love

बीजेपी सांसद ने लिखा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दरभंगा का एयरपोर्ट, अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित होगा. विगत दिनों माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मिलकर दरभंगा एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने हेतु 90 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया था.
बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि आज बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार जी की अध्यक्षता में लगभग 90 एकड़ भूमि अधिग्रहण हेतु लगभग 245 करोड़ रूपये की राशि को कैबिनेट से मंजूरी दी गई है. उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का आभार जताया है.
उन्होंने कहा कि साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों की तरफ से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का वंदन, अभिनंदन और आभार!
बता दें कि दरभंगा हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित और विस्तारित करने से हवाई संपर्क में और सुधार होगा तथा इससे पूरे मिथिला क्षेत्र एवं आसपास के अन्य इलाकों के लोगों को लाभ होगा.
राज्य सरकार ने दरभंगा हवाई अड्डे के विकास के लिए 2024 में भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण को 76.85 एकड़ जमीन हस्तांतरित की थी, जिसमें नया सिविल एन्क्लेव भी शामिल है. जो 52 एकड़ में फैला होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *