महिला को डायन और बच्ची की जान लेने के आरोप में उसे पिटने और जिंदा जलाने की कोशिश
बिहार में फिर एकबार डायन के आरोप में महिला के साथ मारपीट की गयी है. महिला को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का भी प्रयास किया गया. घटना अमौर थाना क्षेत्र का है जहां 50 वर्षीय एक महिला को डायन बताकर उसके साथ मारपीट करने तथा पेट्रोल फेंक कर जिन्दा जलाने का कथित प्रयास हुआ.
इस मामले में फरार एक आरोपी को अमौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी अमौर थाना क्षेत्र के दलमालपूर निवासी जिला मो. तस्वीर है.जिसने एक बच्चे की मौत का आरोप महिला पर लगाकर उसके साथ मारपीट किया.इसमें 23 नामजद व दर्जनों अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. मामले में पीड़िता ने बताया कि सुबह की यह घटना है जब अचानक उसके पड़ोस के लोगों ने उसके आंगन में आकर उसे गाली गलौज करना शुरू कर दिया.
वो कहने लगे कि तुम डायन हो और तुमने ही गांव के मो. अलीम के बेटे मो. रसीद पर जादू टोना किया और उसकी जान ली है. पीड़िता ने यह भी कहा किअलीम का लड़का रसीद पहले से ही बीमार था और बीमारी की वजह से उसकी जान गई है. लेकिन गांव के लोगों ने उसकी एक नहीं सुनी और उसे मुक्का, लाठी-सोटा आदि के प्रहार से मारा.और उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर उसे जिन्दा जलाने का प्रयास किया.