स्काई डाइविंग सीखने के चक्कर एक युवक की दर्दनाक मौत
जरा सी चूक से कई बार लोगों की जान भी खतरे में पड़ जाती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है एक स्काईडाइविंग इंस्ट्रक्टर के साथ जहां एक स्काई डाइविंग इंस्ट्रक्टर की एक गलती से बड़ा हादसा हो गया है.
हादसे में डाइविंग इंस्ट्रक्टर की जान चली गई है. पूरा हादसा पास ही फोन में वीडियो बना रहे शख्स के फोन में कैद हो गया है. जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कुछ एडवेंचर स्पोर्ट काफी खतरनाक होते हैं. उनमें चूक की गुंजाइश बिल्कुल भी नहीं होती.
ऐसा ही खतरनाक स्पोर्ट है स्काईडाइविंग. जहां लोग कई हजार फीट की ऊंचाई से पैराशूट के साथ जंप करते हैं. हवा में कुछ सेकंड्स का समय फ्री फॉल का मिलता है. जैसे ही नीचे आने को होते हैं.
वह पैराशूट खोल देते हैं. और आसानी के साथ जमीन पर सेफ लैंडिंग कर देते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें लोगों को स्काईडाइविंग से जुड़ी चीज़ें सिखाने वाले स्काई डाइवर से ही चूक हो गई.