बेगूसराय में बीच राह में युवक को 4 गोलियां दाग कर पहुंचाया मौत के घाट
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में एक युवक की सरे राह गोली मार कर हत्या कर दी गई. सदर थाना क्षेत्र के खाजहाँपुर के चक्की डेरा इलाके में बुधवार की देर रात खाजहाँपुर निवासी जोगेश्वर महतो के 28 वर्षीय पुत्र श्याम बिनोद कुमार महतो की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है.
मेहदा शाहपुर के बसौना चौक से छौड़ाही जाने वाली सड़क पर गोली मारी गई है. किसी राहगीर ने गुरुवार की सुबह करीब चार बजे सड़क पर शव देखा तो परिजनों को सूचित किया.मंझौल एसडीपीओ नवीन कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मामलेकी छानबीन की. उन्होंने बताया कि मृतक की छाती पर तीन-चार गोलियां दागी गई हैं. गोली के निशान दिख रहे हैं.
गोली लगने के बाद घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई.मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चे को छोड़ गए हैं. इधर, घटना को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो रहा है. गोली क्यो मारी गई है और किसने मारी है, इसको लेकर परिजन भी परेशान है. कुछ भी साफ नहीं पता चल पाया है. पुलिस के लिए यह गुत्गुथी सुलझाना बहुत मुश्किल दिख रहा है. आस पास के लोग काफी घबराए हुए हैं. पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है.