खत्म होने का नाम नहीं ले रहे JSSC CGL अभ्यर्थियों का आक्रोश
रांची : जेएसएससी सीजीएल (JSSC CGL) परीक्षा गड़बड़ी मामले की जांच रिपोर्ट भले ही तैयार कर ली गयी हो लेकिन अभी भी अभ्यर्थियों का सत्याग्रह खत्म नहीं हुआ. बीते कई दिनों से परीक्षा रद्द करने को लेकर मोरहाबादी के बापू वाटिका के समक्ष अभ्यर्थियों के एक गुट का प्रदर्शन अब भी जारी है. उनका कहना है कि जब तक एग्जाम रद्द कर नये सिरे से परीक्षा फिर से आयोजित करने की घोषणा नहीं हो जाती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
अब छात्रों ने बड़ा आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है. 14 अक्टूबर को राज्य भर के सभी अभ्यर्थी रांची आयेंगे और बापू वाटिका के समक्ष महाधारणा देंगे. गुरुवार को हुए प्रेस वार्ता में छात्र नेता इमाम सफी ने ये बात कही. गौरतलब है कि अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी होने की बात कहकर लगातार आंदोलनरत हैं. कुछ दिनों पहले ही अभ्यर्थियों ने जेएसएससी दफ्तर का घेराव किया था. तब आयोग ने घोषणा की थी कि जब तक जांच पूरी नहीं जाएगी तब तक रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया जाएगा.