Latestअपराधझारखण्ड

बांका के गेस्ट हाउस में मिला छात्रा का शव, हत्या या आत्महत्या

Spread the love

बांका:  बांका शहर के विजयनगर मोहल्ला शीतला स्थान के समीप एक गेस्ट हाउस के तीन मंजिल पर एक कमरे से शुक्रवार को पुलिस ने एक युवती के शव को बरामद किया है जो फंदे से लटका हुआ था. युवती गेस्ट हाउस में किराये का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती थी. वहीं शव मिलने की सूचना पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी.

गेस्ट हाउस के कमरे में पड़ा था शव
बताया जा रहा है कि बांका थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर गांव निवासी पप्पू यादव का करीब 24 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी विगत कई माह से उक्त गेस्ट हाउस में किराये का रुम लेकर बीएड सहित बिहार पुलिस कि तैयारी कर रही थी. इसी बीच गुरुवार की देर शाम दुर्गा पूजा के मौके पर युवती का परिजन जब उससे मिलने के लिए गेस्ट हाउस पहुंचा तो देखा कि युवती का शव कमरे में पड़ा हुआ है. जिसके बाद परिजन ने आस-पास के लोगों को मामले की जानकारी देते हुए सदर थानाध्यक्ष को भी सूचना दी.

कुछ लोगों का कहना है कि युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या नहीं किया है, बल्कि प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए उसे फंदे से लटक गया दिया गया है. हालांकि कुछ लोगों यह भी कहना हैं कि घटनास्थल से महज 100 फीट की दूरी पर दुर्गा मंदिर रहने के कारण वहां होने वाली पूजा पाठ एवं भजन कीर्तन की आवाज के कारण आस-पास मकान में रहने वाले लोगों को घटना को लेकर किसी तरह की भनक नहीं लग सका. पुलिस पहुंचने के बाद लोगों को जानकारी मिली. जबकि गेस्ट हाउस में रहने वाली सभी छात्रा व अन्य लोग दुर्गा पूजा के पूर्व ही अपने घर चला गया था और मृतका रानी कुमारी अकेले ही गेस्ट हाउस में थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *