Latestअपराधबिहार

महिला पर डायन का आरोप लगाकर किया बंधक, बचाने आई पोलिस पर भी किया वार

Spread the love

खगड़िया:   खगड़िया में एक महिला को बंधक बनाकर उससे मारपीट की जा रही थी. महिला पर डायन होने का आरोप लगाया गया और एक मृत बच्चे को जिंदा करने का दबाव उसपर बनाया जा रहा था. जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो टीम मौके पर पहुंची. बंधक महिला को मुक्त कराने का प्रयास करते ही पुलिस पर लोगों का गुस्सा फूट गया और पुलिस पर हमला कर दिया गया. इस हमले में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. वहीं बचाव के लिए पुलिस को फायरिंग करने की नौबत आ पड़ी. घटना बीते शुक्रवार शाम को जिले के चौथम थाना क्षेत्र के मालपा गांव की है.

मिली जानकारी के अनुसार, चौथम थाना क्षेत्र के मालपा गांव में एक महिला को डायन होने के आरोप में कुछ लोगों ने बंधक बनाया था. उसके साथ मारपीट किए जाने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. बताया कि महिला पर दबाव बनाया जा रहा है कि वो एक मृत बच्चे को जिंदा करे. जिसके बाद डायल-112 एवं चौथम थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बंधक बनायी महिला को छुड़ाने का प्रयास किया तो असमाजिक तत्वों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया.

इस हमले में पुलिस पदाधिकारी सहित 06 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. वहीं अपने बचाव में व भीड़ तो तितर-बितर करने पुलिस को दो राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ गयी. वहीं असमाजिक तत्वों को खदेड़ने के बाद पुलिस ने महिला को कब्जे में लिया. बंधक बनायी महिला व जख्मी पुलिसकर्मियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चौथम में कराया गया.

आधा दर्जन आरोपित गिरफ्तार

वहीं इस घटना में पुलिस अब ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में छापामारी करके 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. जबकि औपचारिक प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने विकाश कुमार ,मंजन कुमार ,मुख्तार सदा ,सोमदेव कुमार ,राजीव कुमार, राजन कुमार को गिरफ्तार किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *