बेगूसराय में सड़क हादसे में महिला वार्ड की मौत
बेगूसराय: दुर्गा पूजा के दौरान कई जगह हादसे हो रहे, और आते जाते लोग इस हादसे का शिकार हो रहे. जिसकी वजह से दुर्गा पूजा की खुशी मातम में तब्दील हो रही है. वैसी एक घटना शेखपुरा से आई जहा शेखपुरा वार्ड नंबर 10 की पार्षद मीरा देवी जो चेरिया बरियारपुर अपने मायके आयी थीं और मंझौल दुर्गा मंदिर पूजा करने निकली थीं.उनका बेटा भी अपनी मां के साथ था. पूजा करने के बाद मंदिर से दोनों लौट रहे थे. इसी क्रम में एक तेज रफ्तार वाहन ने महिला को रौंद दिया. आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.
मृतका को जल्दी हॉस्पिटल ले जाया जहा उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला के बेटे को भी चोट आयी है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक के फरार होने की सूचना है. इधर, महिला वार्ड पार्षद की मौत से परिवार में कोहराम मचा है. दशहरा की खुशी अचानक गम में तब्दील हो गयी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग भी लोगों ने पुलिस से की.