Latestअपराधबिहार

गलती से जहरीला पदार्थ खाने से हुई शिक्षिका की मौत

Spread the love

भागलपुर: भागलपुर में एक शिक्षिका की मौत कुछ जहरीला पदार्थ खाने से हो गयी. शिक्षिका दिवाली को लेकर घर की साफ-सफाई में लगी थी लेकिन इस दौरान उसने कुछ ऐसा पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतका सबौर थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी सरकारी शिक्षक कौशल किशोर की पत्नी सरकारी शिक्षिका डेजी कुमारी (35) है जिसकी जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गयी.

मायके पक्ष के लोगों ने घटना के पीछे के कारणों की जानकारी नहीं दी है. परबत्ता से पहुंची मृतका की मां ने बताया कि खगड़िया जिला स्थित एक हाई स्कूल में उनकी बेटी शिक्षिका थी. मंगलवार को स्कूल से छुट्टी लेकर घर की सफाई कर रही थी. वह दोपहर में बाजार से सामान भी लाने गयी थी. अचानक दोपहर में नाती ने कॉल कर बताया कि डेजी की तबीयत खराब हो गयी है. वहीं, मृतका शिक्षिका के ससुराल पक्ष का कहना है कि डेजी कुमारी डिप्रेशन से जूझ रही थी. उसका डॉक्टर से इलाज चल रहा था. कई तरह की दवाई हर रोज खाना होता था. इसी दौरान भूलवश कोई दवाई खाने की वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी. डेजी कुमारी की शादी वर्ष 2008 में हुई थी. उनके तीन बच्चे हैं.

मृतका की मां का कहना है कि बेटी की मौत के बाद नाती व नतनी को जमीन जायदाद में आधा हिस्सा मिले.इधर, दिवाली से ठीक पहले हुई इस घटना ने शिक्षिका के परिवार को झकझोर कर रख दिया है. मृतका के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद इस संदिग्ध मौत की वजह सामने आएगी. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को पुलिस ने शव सौंप दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *