रेलवे पटरी पर मिला वृद्ध महिला का शव, ट्रेन के चपेट में आने से मौत
गिद्धौर रेलवे स्टेशन के डाउन मेन लाइन से महज कुछ दूरी पर अवस्थित पोल संख्या 378/246 के पास एक शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गयी.
स्थानीय लोगों की मदद से शव की पहचान की गयी है. बताया जा रहा है कि शव सोनो थाना क्षेत्र के रक्सा औरैया गांव निवासीभुनेश्वर पंडित का है.स्थानीय लोगों का कहना है कि भुनेश्वर पंडित की मौत रेलवे पटरी को पार करते समय हुई होगी.
शव देखकर लगता है कि कि वो किसी मेल एक्स्प्रेस ट्रेन से हादसे के हुए हैं. बताया जा रहा है कि भुनेश्वर पंडित अपने एक रिश्तेदार के यहां आयोजित कार्तिक उद्यापन समारोह में भाग लेने जा रहे थे. इसी दौरान ट्रेन से यह हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है.