कचरे के ढेर के पास मिली नवजात बच्ची, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
हाजीपुर: सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव स्थित पुलिस लाइन के पास कचरे के ढेर से एक नवजात बच्ची को बरामद किया गया है. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर कचरा फेंकने गये एक सफाई कर्मी ने कचरा के ढेर से बच्ची को उठाकर इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी. जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गये. लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 तथा सदर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर के करीब एक व्यक्ति सदर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास सड़क किनारे कचरा के ढेर से कचरा चुन रहा था. इसी दौरान उसे किसी नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनायी दी. आवाज सुनकर कचरा चुनने वाले ने करीब जाकर देखा तो पुल के नीचे झाड़ी में एक नवजात बच्ची पड़ी रो रही थी. उसने इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी. जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग जुट गये. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने बच्ची को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि पुलिस लाइन के पास स्थित झाड़ी से एक नवजात बच्ची बरामद किया गया है. बच्ची को सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.