बेखौफ अपराधियों ने दवा व्यवसाई को मारी गोली
बेतिया: बिहार के बेतिया में बेखौफ अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नही ले रहा है. एक बार फिर यहां की गलियां गोलियों की धांय-धांय से दहल गईं. सोमवार (25 नवंबर) की रात को बेतिया में बेखौफ अपराधियों ने एक दवा व्यवसायी को गोली मार दी. घटना बैरिया थाना अंतर्गत बलुआ मलाही टोला वार्ड नंबर तीन की है जंहा देर रात्रि पांच की संख्या में अपराधियों ने व्यवसाई के घर पर हमला बोल दिया.
व्यवसाई अभिमन्यु कुमार को पैर में गोली मारकर अपराधी मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि दो बाईक पर सवार पांच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों के इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है.घायल युवक को पुलिस ने जीएमसीएच में भर्ती कराया है. डॉक्टरों के मुताबिक, युवक अब खतरे से बाहर है. वहीं जिले में अपराधियों के हौंसले सातवे आसमान पर हैं. कभी सड़क पर किसी को चाकू मार हत्या को अंजाम दे रहे हैं तो कहीं दिन-दहाड़े अपहरण के वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
अब अपराधी घर पर धावा बोलकर अपने टारगेट को गोली मार रहे हैं. इन घटनाओं से जिला में आमजन और व्यवसाईयों में दहशत का माहौल है. इन घटनाओं से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस जबतक किसी एक घटना का खुलासा करती है, तबतक अपराधी दो-तीन और वारदातों को अंजाम दे चुके होते हैं.