Latestअपराधबिहार

दरभंगा में BPSC शिक्षिका का मिला फंदे से लटका शव, सुसाइड नोट बरामद

Spread the love

दरभंगा: दरभंगा के तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुघराईन में पढ़ाने वाली एक बीपीएससी शिक्षिका का शव फंदे से लटका मिला. इस घटना से पूरा हडकंप मच गया है. सूचना मिलने के बाद बीते रविवार (06 अक्टूबर) को पुलिस ने बंद कमरे से शव को बरामद किया. मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. पुलिस इस मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों के एंगल से जांच कर रही है.

रविवार की सुबह जब काफी देर तक शिक्षिका ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो आसपास के लोगों को शक हुआ. इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर तिलकेश्वर थाने की पुलिस पहुंची. इसके बाद शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. 24 वर्षीय शिक्षिका निक्की कुमारी गोपालगंज की रहने वाली बताई जा रही है. गांव में ही राजा पोद्दार के मकान में विगत 10 महीनों से किराए पर रह रही थी. माना जा रहा है कि शनिवार की रात में ही शिक्षिका ने आत्महत्या कर ली होगी.

सुसाइड नोट में क्या है लिखा

मौके से जो सुसाइड नोट मिला है उसमें निक्की ने लिखा है, “मैं अपनी मर्जी से जान ले रही हूं, मुझे माफ कर देना मां.” उधर निक्की के साथी शिक्षकों ने बताया कि वह काफी अच्छी स्वभाव की थी. विद्यालय के सभी शिक्षकों से व्यवहार अच्छा था. उसे उदास या डिप्रेशन जैसी स्थिति में नहीं देखा गया. हालांकि निक्की ने ऐसा कदम क्यों उठाया है यह पता नहीं चला है. 

सुसाइड नोट को संदिग्ध मानते हुए तिलकेश्वर थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वही सुसाइड नोट की सच्चाई की भी जांच की जा रही है. शिक्षिका के बाएं हाथ में कटे हुए का निशान पाया गया है. आत्महत्या है या हत्या ये पोस्टमार्टम एवं फॉरेंसिक रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *