नाबालिग के साथ रेप फिर हत्या, परिजन बोले पूरे शरीर पर खून और चोट के निशान
पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में दिल दहला देने वाला कैसे सामने आया है जिसमे एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसे मौत के घाट उतार दिया. दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित बलात्कार और हत्या के मामले में रविवार को विशेष रूप से बुलाई गई. सुनवाई में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आदेश दिया कि पीड़िता के शव का पोस्टमार्टम राज्य में केंद्र संचालित अस्पताल में न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराया जाए. इसी बीच पीड़िता के परिजनों ने चौंकाने वाला दावा किया है.
असल में मृतका के परिवार ने कहा है कि बच्ची के शरीर पर कई चोटों के निशान मिले, शरीर पर जगह-जगह खून लगा हुआ है. मामले में बवाल बढ़ा तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को पुलिस को निर्देश दिया कि मामले में पॉक्सो के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए और सुनिश्चित किया जाए कि दोषियों को तीन महीने के भीतर मृत्युदंड की सजा मिले.