रांची के रिम्स से हुई नवजात बच्चे की चोरी
रांची: रिम्स से बीते 21 अक्टूबर को चोरी किये गये नवजात को झारखंड पुलिस ने राघोपुर थाना की पुलिस के सहयोग से चांदपुरा पंचायत से बरामद किया है. बच्चा चोरी के आरोप में एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. नवजात को बरामद करने के बाद पुलिस ने उसके माता-पिता को सौंप दिया. पकड़ी गयी आरोपी महिला रजली माला, राघोपुर थाना के चांदपुरा निवासी बॉबी कुमार की पत्नी है. राघोपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बरियातू थाना निवासी रमेश की पत्नी रविता देवी ने 21 अक्टूबर को रांची रिम्स हॉस्पिटल में एक पुत्र को जन्म दिया था. इसी बच्चे की महिला ने चोरी कर ली थी.