जमीन को लेकर हुआ मतभेद तो 17 वर्षीय युवक का किया सर धर से अलग, जौनपुर की दिल दहला देने वाली वारदात
जौनपुर: यूपी के जौनपुर से दिल दहला देने वाली एक खबर सामने आई. वहां जमीन विवाद को लेकर एक ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही भागे-भागे लोग वहां पहुंचे. लोगों की इतनी भीड़ इकट्ठा हो गई कि हालात बेकाबू होते गए. परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जिसकी खबर मिलते ही इलाके के डीएम और एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी.
बताया गया कि जमीन विवाद में पड़ोस में ही रहने वाले एक शख्स ने ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की उस समय हत्या कर दी, जब वो अपने घर के बाहर दातून कर रहा था. आरोपी तलवार लेकर वहां पहुंचा और उसकी गर्दन पर वार कर सिर को धड़ से अलग कर दिया. इस पर जौनपुर के डीएम दिनेश चंद्र ने कहा, यह जघन्य अपराध है और इस अपराध को जिसने भी अंजाम दिया है उसको कठोर से कठोर दंड दिया जाएगा. साथ ही जो इनको उकसाने वाले लोग हैं उनको भी दंड दिया जाएगा.
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. आखिर क्या है पूरा मामलापुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने बताया कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में लालता यादव और रामजीत यादव के बीच जमीन को लेकर विवाद था. उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे लालता का बेटा रमेश विवादित जमीन पर दीपावली की सफाई की बात कहकर घास साफ कर रहा था कि तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे मना किया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. शर्मा ने बताया कि बात बढ़ने पर रमेश ने मौके पर मौजूद रामजीत के 17 वर्षीय बेटे अनुराग का सिर तलवार से कलम कर दिया और मौके से भाग गया.आरोपी फरार पिता हिरासत मेंउन्होंने बताया कि अनुराग के परिजन ने घटना के बारे में पुलिस को खबर दी, जिसके बाद हत्यारोपी रमेश के पिता लालता यादव को हिरासत में ले लिया गया. शर्मा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के कई दल गठित किए गए हैं और परिजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि गांव में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.वहीं इस घटना पर सियासत भी शुरू हो गई. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आज की सरकार और अपराध में एक अजीब सा विरोधाभासी संबंध है. एक तरफ दोनों साथ-साथ हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सरकार जितनी कमजोर और निष्क्रिय होती जा रही है, अपराधी उतने ही ताकतवर और सक्रिय होते जा रहे हैं.