पटना में बड़ा हादसा, दुर्गा पूजा के गंगा स्नान करने आए तीन युवक गंगा में बहे
पटना: पटना सिटी में नवरात्र के पहले दिन ही बड़ा हादसा देखने को मिला. गंगा में स्नान करने के क्रम में तीन युवक गंगा में बह गए. जिसमे एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे युवक को बचा लिया गया है.और वही तीसरे की हालत नाजुक बतायी जा रही है. स्थानीय गोताखोर तीनों युवकों को किसी तरह निकालने में कामयाब रहे, लेकिन उनमें से एक युवकी की गंगा में डूबने मौत हो चुकी थी. यह मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के गोप घाट की है.
पटना के विग्रहपुर से दर्ज़नों की संख्या में लोग गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे थे. सभी युवक गंगा नदी में स्नान कर रहे थे, इसी दौरान अचानक तीन युवक गंगा की गहराई का अंदाज़ा नहीं लगा सके जिसकी वजह से तीनों पानी में बहने लगे. तीनों को डूबते हुए लोगों ने देखा तो शोर मचाया. किसी तरह गोताखोरों ने तीन में से एक युवक को एक किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन दो युवक डूब गए
घटना के बाद से स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुची और खोजबीन में जुट गयी. हांलाकि दोनों युवक को बारी बारी से गोताखोरों के द्वारा निकाल लिया गया. दोनों में से एक मौत की पुष्टि पुलिस ने कर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दुसरे युवक को अस्पताल भेजा गया है. जहां उसकी स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है. नवरात्र का आज पहला दिन है. ये युवक पूजा के लिए गंगा जल और मिट्टी लेने पहुंचे थे. तभी गंगा स्नान के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ.