INSURANCE CLAIM की रकम के लिए अपनी पत्नी को कार से कुचलवाया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साजिशन शादी रचाकर और बीमा की रकम के लिये अपनी पत्नी की को मौत के घाट उतारने वाला दिल देहला देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस उपायुक्त (पूर्वी क्षेत्र) शशांक सिंह ने बुधवार को बताया कि चिनहट थाना क्षेत्र के कंचनपुर मटियारी के रहने वाले अभिषेक ने अप्रैल 2022 में मटियारी इलाके के राधापुरम की रहने वाली पूजा यादव (28) से एक साजिश के तहत शादी की. शादी के बाद अभिषेक ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर उसका 50 लाख रुपये का बीमा कराया, उसके नाम से 10 लाख रुपये का मुद्रा ऋण लिया, किस्तों पर छह वाहन खरीदे और बीमा की रकम हड़पने तथा वाहनों की किस्त से बचने के लिये 20 मई 2023 को अपने साथियों की मदद से पूजा की कार से कुचलवाकर हत्या करा दी.
उन्होंने बताया कि जब बीमा की रकम पर दावा किये जाने के बाद बीमा कम्पनी को शक हुआ और उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की तो पूरी हकीकत सामने आ गयी. मंगलवार को पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों कुलदीप सिंह, आलोक निगम और दीपक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पूजा के पति और मामले के मुख्य आरोपी, उसके पिता राम मिलन और अभिषेक शुक्ला नामक एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.
बहुत पहले से चल रही थी साज़िश
सिंह ने बताया कि यह पूरा मामला बहुत पहले से चल रहा था और यह एक बड़ी साजिश से जुड़ा है. उन्होंने बताया कि योजना के तहत अप्रैल 2022 में अभिषेक का विवाह पूजा से कराया गया. यह उसका दूसरा विवाह था. पूरे मामले में कुलदीप की अहम भूमिका थी. इसके बाद उसने फर्जी दस्तावेज तैयार किये और शादी के कुछ ही महीनों बाद पूजा का 50 लाख रुपये का बीमा कराया गया. वही उसके बाद उसके नाम से ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ के तहत 10 लाख रुपये का कर्ज लिया गया. इतना ही नहीं इसके बाद पूजा के ही नाम से चार कारें और दो मोटरसाइकिलें किस्तों पर ली गयीं. बाद में बीमा का धन हड़पने और वाहनों की किस्त देने से बचने के लिये अभियुक्तों ने पूजा की हत्या की योजना बना ली.
उन्होंने बताया कि अभिषेक और उसके पिता राम मिलन मिलकर यह साज़िश रची. इसमें अधिवक्ता आलोक निगम, कुलदीप सिंह, अभिषेक शुक्ला और दीपक वर्मा भी हामी भरी और शामिल हुए. वारदात के दिन 20 मई 2023 को राम मिलन पूजा को दवा दिलाने के बहाने बाहर लेकर आया. अभिषेक शुक्ला ने पूजा को कार से कुचल दिया जिससे उसकी एन मौके पर ही मौत हो गयी. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कार चालक के तौर पर दीपक वर्मा को मौके से पकड़ा लिया था.