TOP STORIESबिहार

अगर आप भी करना चाहते है AIIMS में नौकरी, तो यह है आपके लिए ख़ास मौका

Spread the love

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पटना में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है. जहा अभी आप आसानी से AIIMS नोकरी पा सकते है. पटना ने सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए वेकेंसी निकाली है, जिसमें योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठा सकते है. बस उसके लिए AIIMS पटना की ऑफिसियल वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है. इस पद में भरने का आखिरी तारीख 7 अक्टूबर 2024 तक या फिर उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

AIIMS पटना के विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जा रही है.  इस भर्ती के माध्यम से कुल 52 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा. जबकि एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 1200 रुपये का शुल्क अदा करना पद सकता है. अप्लाई करने वाले भूतपूर्व सैनिक/महिला/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *