Breaking Newsअपराधझारखण्ड

सहाबुद्धीन हत्या को लेकर 24 घंटे के बाद भी पुलिस को मिली नाकामयाबी

Spread the love

धनबाद:  मंगलवार को धनबाद थाना क्षेत्र के नावाडीह स्थित एट लेन में दोपहर बिल्डर सह जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस मामले के  24 घंटे बाद भी पुलिस अब तक किसी नतीजे  पर नहीं पहुंच पायी है. पुलिस को न तो हत्या के कारणों का पता चला है और ना अपराधियों की पता चल पाया है. वही पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पहचानने की कोशिश कर रही है.

मृतक  शहाबुद्दीन सिद्दीकी के भतीजा सह चालक सद्दाम शेख उर्फ गुलाब के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. उसने पुलिस को बताया कि  शहाबुद्दीन सिद्दीकी मंगलवार को झरिया बैंक ऑफ इंडिया गये थे लेकिन भीड़ बहुत ज्यादा होने के वजह से वोह वापस  लौट आये. इस दौरान गाड़ी में मौजूद मो. आमिर को बैंक मोड़ में उतारकर हम लोग नावाडीह स्थित अपने कार्यालय पहुंचे. जब वह गाड़ी से नीचे उतरने लगे तभी बाइक सवार तीन युवक आये. बाइक चालक काले रंग की हेलमेट लगाये हुए था. टी शर्ट व जींस पहने था. उसके बाद बाइक आगे गयी और वापस घुम कर आयी. बाइक में पीछे बैठा युवक काले – सफेद रंग की टी शर्ट व जींस पहने था. बीच वाला गुलाबी रंग की शर्ट पहने था. पीछे बैठे युवक ने कमर से पिस्टल निकाली और चाचा को गोली मार दी. और इसके बाद पलक झपकते ही सभी अपराधी बिनोद बिहारी महतो चौक की तरफ भाग गये. उनकी बाइक का नंबर ( जेएच 10 सीआर-1548) था. गोली चलाने वाला युवक 20-25 साल का था. देखने पर तीनों को पहचान लेंगे.

मंगलवार को शहाबुद्दीन के शव का एसएनएमएमसीएच में पोस्टमार्टम करने के बाद  उसके घर ले जाया गया था. बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में रांगाटांड़ कब्रिस्तान में उन्हें दफना दिया गया. इस दौरान मुहल्ला के लोगों के साथ अन्य लोग भी वह मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *