Latestअपराधबिहार

महिला को पहले पीटकर किया अधमरा, फिर जहर दे कर मार डाला

Spread the love

बरूराज थाना क्षेत्र के महमदा बुधना टोला निवासी गुरुचरण राम की पत्नी प्रमिला देवी को पीटकर अधमरा करने के बाद जहर दे दिया गया. चकिया के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए शव मोतिहारी भेजा.

पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचता तो लोगों आक्रोशित हो गये. परिजन महिला को पीटने और जहर देने के आरोपी राजेपुर ओपी क्षेत्र के बिशुनपुर गांव स्थित गोलू पासवान के घर पहुंच गये और आरोपी के दरवाजे पर ही शव जलाने पर अड़ गये.

पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत कराया. इसके बाद शव जलाने के लिए श्मशान घाट भेजा गया. जेठ ने बताया कि गोलू पासवान का उनके घर आना-जाना था. प्रमिला देवी से गोलू ने करीब सात समूहों से लोन उठाकर राशि भी ले ली थी. बाइक और ऑटो भी खरीदवाया था. महिला के ससुर याजेंद्र राम ने बताया कि गोलू ने ली गयी राशि देने के लिए प्रमिला को सहमलवा विक्रम भगत के घर बुलाया था.

फिर विक्रम भगत और गोलू पासवान ने अपने परिजनों के साथ मिलकर राशि गबन करने के लिए उसको पहले पीटा फिर जहर खिला दिया. जब उसकी स्थिति बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती कराकर भाग गये. उन्होंने गोलू पासवान और विक्रम भगत सहित दोनों के परिजनों पर प्रमिला देवी की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने चकिया थाना में अपना बयान दर्ज कराकर कार्रवाई की गुहार लगायी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *