Breaking Newsअपराध

अमेठी हत्याकांड मामले में आकाश आनंद ने यूपी पुलिस पर कसा तंज, कहा..

Spread the love

अमेठी: अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे के पास गुरुवार को एक सरकारी स्कूल के शिक्षक, उनकी पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि सुनील (35) सरकारी शिक्षक थे, जो अहोरवा भवानी चौराहे पर किराए के मकान में रहते थे. उन्होंने कहा कि इस वारदात में सुनील की पत्नी पूनम (32), बेटी दृष्टि (6) और एक साल की बेटी की भी मौके पर मौत हो गई. 

इस मामले में बसपा नेता आकाश आनंद ने पुलिस पर नाराज़गी जताते हुए तंज कसा.उन्होंने कहा कि “यूपी में पुलिस अत्यंत सक्रिय है. इतनी सक्रिय है कि अमेठी में एक शिक्षक, उनकी पत्नी उनके दो बच्चों की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. जानकारी में आया है कि मूलतः रायबरेली के रहने वाले शिक्षक सुनील की पत्नी ने पिछले महीने रायबरेली में sc/st act में मुकदमा दर्ज कराया था. अत्यंत सक्रिय पुलिस की जांच वहां भी जारी है.वही आनंद ने लिखा कि अत्यंत सक्रिय पुलिस आरोपियों का एनकाउंटर कर भी देती है तो सुनील और उनके परिवार को कौन सा इंसाफ मिल जाएगा? ये कैसी कानून व्यवस्था है जहां सरेआम घर में घुसकर हत्याएं की जा रही हैं. यूपी में कानून का राज खत्म हो चुका है. बुलडोजर और एनकाउंटर राज से ना जनता सुरक्षित है ना अपराधियों में कानून का खौफ है”.

इसके बाद बसपा नेता ने कहा कि भाजपा की डबल इंजिन की सरकार कानून का राज स्थापित करने में फेल हो चुकी है. केवल बुलडोजर और एनकाउंटर की हवा हवाई नीति से नहीं बल्कि कानून द्वारा ही कानून का राज स्थापित हो सकता है जैसा की आदरणीय बहन जी ने अपनी चार बार की सरकारों में उत्तर प्रदेश में किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *