सड़क हादसे में दो बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत
सुबह-सुबह बक्सर एक बुरी खबर सामने आई है, जहां औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरामनपुर से आ रही NH 922 पर अहले सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो बाइक सवार की मौत मौके पर ही हो गई।
हादसे की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। अब पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार, आइसर पेट्रोल पंप के नजदीक हाइवे पर किसी अज्ञात वाहन ने अपाचे बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
दोनों मृतक डुमराँव थाना क्षेत्र के सम्हार गाँव के बताएं जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की अधिक जानकारी जुटाने में लगी है। स्थानीय लोगों के अनुसार एक युवक का नाम आकाश कुमार था तो दूसरे का सुधीर कुमार बताया जा रहा है। इसमें एक युवक सिमरी थाना क्षेत्र के मझवारी गाँव का भी बताया जा रहा है।