सपा प्रत्याशी डॉ अमरेंद्र कुमार यादव ने किया मतदान
सपा प्रत्याशी डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव ने किया मतदान, उन्होंने जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय दौलतपुर, के मतदान केंद्र संख्या 142 में चायपान से पहले किया मतदान कहा “आप भी अवश्य करें मतदान” करे.
उन्होंने इससे पहले विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी उम्मीदवार शुक्रवार को जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के सिंहनी, चमराबहियार, महेशखन्दा, जामाबहियार, पलसिया, चमराबहियार, बबनडीहा, कल्हाकुण्ड आदि गांवों में जनसंपर्क कर जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी की.